अध्‍यापिका मौत मामला: उपायुक्‍त से मिले परिजन, पिस्‍टल दिखाने वाले एसएचओ पर भी मांगी कार्रवाई

जिला हमीरपुर के ब्राहलड़ी पंचायत निवासी अध्यापिका अमिता कुमारी की मौत मामले की उचित जांच की मांग पर परिजन उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा से मिले।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 12:14 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 12:36 PM (IST)
अध्‍यापिका मौत मामला: उपायुक्‍त से मिले परिजन, पिस्‍टल दिखाने वाले एसएचओ पर भी मांगी कार्रवाई
अध्‍यापिका मौत मामला: उपायुक्‍त से मिले परिजन, पिस्‍टल दिखाने वाले एसएचओ पर भी मांगी कार्रवाई

हमीरपुर, जेएनएन। जिला हमीरपुर के ब्राहलड़ी पंचायत निवासी अध्यापिका अमिता कुमारी की मौत मामले की उचित जांच की मांग पर परिजन उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा से मिले। महिला के पति अरुण कुमार, ब्राहलड़ी पंचायत प्रधान व उपप्रधान ने उपायुक्‍त को मामले की जानकारी दी। परिजनों ने मांग की कि मामले कि निष्पक्ष जांच हो। परिजनों ने प्रशासन को तीन दिन के भीतर जांच करवाने का अल्‍टीमेटम भी दिया। इसके बाद उन्‍होंने प्रदर्शन की चेतावनी दी।

महिला के परिजनों ने थाना प्रभारी के खिलाफ भी जांच की मांग की। थाना प्रभारी ने जनता को पिस्टल दिखाया। सुषमा कुमारी पंचायत प्रधान बढेड़ा ने शीघ्र मामले पर जांच करने की मांग की है। उपायुक्‍त ने कहा 14 दिन के भीतर मामले का पटाक्षेप होगा। निजी अस्‍पताल की लापरवाही का भी पता लगाया जाएगा। थाना प्रभारी के खिलाफ तीन दिन  में कार्रवाई की जाएगी।

जानिए पूरा मामला

38 वर्षीय अमिता कुमारी पत्नी अरुण शर्मा निवासी ब्राहलड़ी को रसौली का ऑपरेशन करवाने के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। ऑपरेशन के दौरान तबीयत बिगडऩे पर डॉक्टरों ने उसे कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया। अरुण ने आरोप लगाया कि पत्नी की मौत निजी अस्पताल में ही हो गई थी। अमिता के परिजन बीते शुक्रवार को शव लेकर पक्काभरो में तीन घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम किया था। इसी दौरान एसएचओ पर भीड़ पर पिस्‍टल तानने का आरोप है।

chat bot
आपका साथी