एनएसएस शिविर जागृत करते हैं समाजसेवा की भावना

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्याड़ की एन. एस.एस. इकाई का वर्ष 201

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 08:07 PM (IST)
एनएसएस शिविर जागृत करते 
हैं समाजसेवा की भावना
एनएसएस शिविर जागृत करते हैं समाजसेवा की भावना

संवाद सहयोगी, भोटा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्याड़ का सात दिवसीय एनएसएस शिविर अधिकृत गांव ब्याड़ में शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ प्रधान ब्याड़ पंचायत राकेश कुमार गुड्डू ने एनएस वाटिका में अशोका पौधा रोपित करके किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविर विद्यार्थियों में समाजसेवा की भावना जागृत करते हैं। इससे पहले एनएसएस स्वयंसेवियों को योगाभ्यास करवाया गया। शिविर के पहले दिन जिला आपदा प्रबंधन समिति के दस एक कंपनी के गृह क्षा विभाग से कंपनी कमांडर अशोक रांगड़ा की अध्यक्षता में गृहरक्षक राकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार व अश्वनी कुमार ने विद्यार्थियों को मॉकड्रिल से आपदा से निपटना बताया। बड़सर के थाना प्रभारी ने स्वयंसेवियों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। शाम को सभी स्वयंसेवियों में नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर प्रवक्ता राजेश भोगल, ध्यान ¨सह, राजेंद्र कुमार, मंजुसा, सुरेश ठाकुर, पीजीटी सुनील कुमार, वरिष्ठ अध्यापक एसपी ठाकुर व एसएमसी प्रधान सुभाष धीमान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी