सरकार बताए, विधायक की गरिमा को कौन पहुंचा रहे ठेस : राणा

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 05:26 PM (IST)
सरकार बताए, विधायक की गरिमा को कौन पहुंचा रहे ठेस : राणा
सरकार बताए, विधायक की गरिमा को कौन पहुंचा रहे ठेस : राणा

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी पार्टी के ऐसे कौन से नेता हैं जो सत्ता प्रायोजित गुंडागर्दी को बढ़ावा देकर न केवल सरकार की छवि को तार-तार कर रहे हैं बल्कि विधायक की गरिमा को भी ठेस पहुंचा रहे हैं। भाजपा अपना अलग चाल, चरित्र व चेहरा होने का राग अलापती है, उसका घिनौना चेहरा सुजानपुर की जनता ने लगातार तीसरी बार देखा है।

उन्होंने कहा कि उनकी छवि को बिगाड़ने के लिए भाजपा द्वारा तीसरी बार कथित गुंडागर्दी का सहारा लिया गया और हर बार भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है। नगर परिषद सुजानपुर के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाने के लिए जिस तरह सरेआम भाजपा नेताओं के इशारे पर कुछ गुंडातत्वों द्वारा मानवता की हदें लांघी गई और एक पार्षद पर उनके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाने का जिस तरह दबाव बनाया गया, उससे सत्ता पक्ष का घिनौना चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ है। उन्होंने सवाल किया कि अगर कोई पार्षद परिवार सहित विधायक से मिलने उसके घर जाता है तो क्या यह लोकतंत्र के खिलाफ है। क्या कोई पार्षद अपनी समस्या विधायक के समक्ष नहीं रख सकता।

विधायक ने कहा कि 2009 में भी सत्ता पक्ष के इशारे पर उनके खिलाफ झूठा मुकदमा बनाने का प्रयास हुआ था और तब तत्कालीन डीजीपी को प्रेस कांफ्रेंस करके यह कहना पड़ा था कि छानबीन में कुछ नहीं निकला। वर्ष 2017 में चुनाव के दौरान एक बार फिर से सुजानपुर में वोटरों को धमकाने की कोशिश की गई।

chat bot
आपका साथी