पूर्व प्रधानमंत्री के आदर्शो को जीवन में अपनाएं भाजपा नेता

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि पिछले एक महीने से स्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश का राजनीतिकरण कर रहे भाजपा नेताओं को अपने जीवन व व्यवहार में भी वाजपेयी जी के आदर्शों व सोच को अपनाना चाहिए। राजेंद्र राणा ने जारी प्रेस बयान में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी इस देश के एक महान सपूत थे जिन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश के विकास को आगे बढ़ाया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:39 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:39 PM (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री के आदर्शो को जीवन में अपनाएं भाजपा नेता
पूर्व प्रधानमंत्री के आदर्शो को जीवन में अपनाएं भाजपा नेता

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : विधायक राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया कि एक महीने से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को लेकर भाजपा नेता राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को राजनीति छोड़ जीवन व व्यवहार में पूर्व प्रधानमंत्री के आदर्शो व सोच को अपनाना चाहिए।  राजेंद्र राणा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के एक महान सपूत थे जिन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश के विकास को आगे बढ़ाया और पूरी दुनिया में भारत की साख बढ़ाई थी। जिस कारण सभी राजनीतिक दल और सभी वर्गों के लोग उनका सम्मान करते हैं। इससे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात क्या हो सकती है कि जब वाजपेयी जी 10 साल तक बीमार रहे, तब भाजपा नेताओं के पास उनका हाल तक पूछने के लिए समय नहीं था। वाजपेयी देश में सांप्रदायिक सौहार्द व भाईचारे के मिसाल थे और इस शिखर पुरुष ने कभी भी वोट की राजनीति की खातिर समाज को बांटने का प्रयास नहीं किया। भाजपा नेतृत्व व नेताओं को वाजपेयी जी के प्रेरणादायक व्यक्तित्व, आदर्शों  व उनकी सोच से सीख लेनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी