ऑनलाइन शिक्षा के लिए टीचरों को प्रशिक्षण दे सरकार

- बिना ट्रैनिग ऑनलाइन पढ़ाई नहीं संभव जागरण संवाददाता हमीरपुर राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष ए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 06:17 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 06:14 AM (IST)
ऑनलाइन शिक्षा के लिए टीचरों को प्रशिक्षण दे सरकार
ऑनलाइन शिक्षा के लिए टीचरों को प्रशिक्षण दे सरकार

- बिना ट्रैनिग ऑनलाइन पढ़ाई नहीं संभव

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि कोविड-19 के दौर में सेहत और शिक्षा को साथ-साथ ठीक रखने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का प्रचलन शुरू हुआ है जो कि संकट के इस दौर में सही भी है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई करीब-करीब प्रदेश के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में शुरू की गई है, लेकिन एक गैर-सरकारी संस्था के सर्वे पर भरोसा करें तो 99 फीसद शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई का अनुभव नहीं है, उनके लिए यह शिक्षण पद्धति नई है, क्योंकि यह समस्या हमारे देश और प्रदेश में पहली बार पेश आई है। बावजूद इसके शिक्षकों के हौसले, हिम्मत व जज्बे की दाद देनी होगी कि वह बिना किसी ट्रेनिग के ऑनलाइन पढ़ाई का प्रयास जारी रखे हुए हैं। राणा ने हिमाचल प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि सरकार ऑनलाइन शिक्षा के लिए शिक्षकों को ऑनलाइन ही ट्रेनिग दिलाने का जल्द इंतजाम करे, ताकि उनकी मेहनत को तकनीक व ट्रेनिग का अभाव प्रभावित न कर सके।

chat bot
आपका साथी