कायाकल्प प्रोग्राम के लिए 18 संस्थान चयनित

फोटो 17 जागरण संवाददाता हमीरपुर प्रदेश सरकार एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 07:15 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 07:15 PM (IST)
कायाकल्प प्रोग्राम के लिए 18 संस्थान चयनित
कायाकल्प प्रोग्राम के लिए 18 संस्थान चयनित

फोटो 17

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : प्रदेश सरकार एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कायाकल्प प्रोग्राम में

हर वर्ष सभी स्वास्थ्य संस्थानों के रखरखाव, बेहतर स्वच्छता, बीएमडब्ल्यू, संक्रमण रोकथाम, समर्थन व सेवा के साथ-साथ दूसरों की स्वच्छता के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। इस वित्तीय वर्ष में भी सभी स्वास्थ्य संस्थानों का अंकों के आधार पर मूल्यांकन किया गया, ताकि स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्ता युक्त सेवाएं प्रदान की जा सके। यह मूल्यांकन तीन चरणों में किया जाता है।

पहले मूल्यांकन में स्वास्थ्य संस्थानों के कर्मचारी अपने संस्थान का मूल्यांकन खुद करते हैं। इस मूल्यांकन में 70 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर द्वितीय चरण के लिए चयनित होता है। द्वितीय चरण में चयनित संस्थानों का किसी और ब्लॉक या किसी और संस्थान द्वारा मूल्यांकन किया जाता है और उसमें भी 70 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर तृतीय चरण के लिए चयन किया जाता है। अंतिम प्रक्रिया में भी 70 प्रतिशत से अधिक अंकों वाले संस्थान को इनाम मिलता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी ने बताया की इस वर्ष जिला हमीरपुर में 39 स्वास्थ्य संस्थानों (सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में से 18 स्वास्थ्य संस्थान इस प्रक्रिया में कायाकल्प प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित हुए हैं। इन स्वास्थ्य संस्थानों ने सराहनीय कार्य किए हैं और पहले दो चरणों में निर्धारित अंक प्राप्त किए हैं और अगले चरण के लिए चयनित हुए हैं। इन सभी 18 स्वास्थ्य संस्थानों का मूल्यांकन राज्य व जिलास्तर के अधिकारियों द्वारा फरवरी माह में किया जाएगा। इस प्रोग्राम से स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता और संक्रमण की रोकथाम का स्तर बड़ा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी ने इन स्वास्थ्य संस्थान के प्रभारियों व स्टाफ की प्रशंसा की है और अधिक बेहतर करने के लिए दिशा निर्देश दिए है।

chat bot
आपका साथी