रोजगार के लिए सात विद्यार्थी चयनित

करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के कम्पयूटर साईंस विभाग में ए.एन.वी. सोलूशन प्राईवेट कंपनी ने एक दिवसीय कार्यशाला को आयोजित किया गया। इसमें एम.सी.ए. 5वें समेस्टर व बी.टेक 7वें समेस्टर के छात्रों को प्रोग्रा¨मग लेंगुएज श्पाईथनश् के बारे में बताया ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 06:07 PM (IST)
रोजगार के लिए सात विद्यार्थी चयनित
रोजगार के लिए सात विद्यार्थी चयनित

संवाद सहयोगी, भोरंज : करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय भोरंज में वीरवार को कंप्यूटर साइंस विभाग में एएनवी सोलूशन प्राइवेट कंपनी ने कार्यशाला आयोजित की। इसमें एमसीए पांचवें सेमेस्टर व बीटेक सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रोग्रा¨मग लेंगुएज की जानकारी दी गई। इसका उपयोग डेस्कटॉप व वेब एप्लीकेशन बनाने में किया जाता है तथा सोलिड वर्कस जोकि एक डिजाइनिंग साफ्टवेयर के बारे में भी बताया गया। दूसरे सत्र में कंपनी ने रोजगार के लिए साक्षात्कार लिया। इसमें सात विद्यार्थियों का चयन किया गया।

chat bot
आपका साथी