शिविर में जांचा 200 लोगों का स्वास्थ्य

एसडीएम नादौन डीआर धीमान के सौजन्य से स्थानीय सरकारी कर्मचारियों के लिए फोर्टिस अस्पताल मोहाली द्वारा नादौन खण्ड विकास कार्यालय परिसर में दिल व हड्डियों के रोगों की जांच के लिए विशेष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Nov 2018 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 29 Nov 2018 06:16 PM (IST)
शिविर में जांचा 200 लोगों का स्वास्थ्य
शिविर में जांचा 200 लोगों का स्वास्थ्य

संवाद सहयोगी, नादौन : एसडीएम नादौन डीआर धीमान के सौजन्य से स्थानीय सरकारी कर्मचारियों के लिए फोर्टिस अस्पताल मोहाली ने खंड विकास कार्यालय में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इसका शुभारंभ एसडीएम डीआर धीमान ने किया। इस दौरान बीडीओ त¨वदर चनौरिया भी उपस्थित थे। शिविर में हृदय रोग विभाग के निदेशक एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके जसवाल व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. हरसिमरन ¨सह ने कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांचा। एसडीएम ने बताया शिविर का आयोजन विशेष तौर पर नादौन प्रशासन में कार्यरत कर्मचारियों के लिए किया गया था परंतु स्थानीय लोगों को भी शिविर का लाभ उठाने का पूरा अवसर दिया गया। शिविर में करीब 200 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं फोर्टिस अस्पताल मोहाली से आए विकास कौशल ने बताया कि जो लोग मोहाली नहीं आ सकते उनके लिए गलोड़ अस्पताल हमीरपुर में हर माह के तीसरे रविवार डॉ. जसवाल सुबह 11 से 12 बजे तक रोगियों की जांच करते हैं।

chat bot
आपका साथी