यश चौहान राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्पर्धा के लिए चयनित

टपरे पंचायत के दरकोटी गांव के यश चौहान का चयन राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वह इस माह अंत में चेन्नई में होने वाली राष्ट्रीय स्पधर में हिमाचल की टीम में खेलेगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में जमा दो का छात्र यश चौहान पुत्र राजकुमार बॉबी अंडर-19 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल्लू में भाग लेने गया था तथा यहां से उसका चयन राष्ट्रीय स्पधर के लिए हुआ है। यश चौहान 17 को पपरोला हॉस्टल प्रशिक्षण के लिए जाएगा तथा एक सप्ताह प्रशिक्षण के बाद 27 को चेन्नई जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 07:53 PM (IST)
यश चौहान राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्पर्धा के लिए चयनित
यश चौहान राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्पर्धा के लिए चयनित

संवाद सहयोगी, टौणी देवी : टपरे पंचायत के दरकोटी गांव के यश चौहान का चयन राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वह इस माह अंत में चेन्नई में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में हिमाचल की टीम में खेलेगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में जमा दो का छात्र यश चौहान पुत्र राजकुमार बॉबी अंडर-19 की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कुल्लू में भाग लेने गया था तथा यहां से उसका चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ है। यश चौहान 17 को पपरोला हॉस्टल प्रशिक्षण के लिए जाएगा तथा एक सप्ताह प्रशिक्षण के बाद 27 को चेन्नई जाएगा। जिससे वह वहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। यश बताते है कि उसे बचपन से ही बास्केटबॉल का शौक था तथा वह निरंतर टौणी देवी स्कूल प्रशिक्षण के लिए जाता था। स्कूल व उसके बाद भी प्रशिक्षण लेता था। इसमें स्कूल शिक्षकों के साथ ही कोच कृष्ण चंद का सहयोग रहा है। यश चौहान का कद काफी लंबा है तथा वह खेलने में भी काफी चुस्त है। जिससे वह पहली बार ही राष्ट्रीय स्पर्धा तक पहुंचे। वह बास्केटबाल में और बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयास करेगा। खेल के लिए शिक्षकों के साथ ही माता-पिता का योगदान रहता है। यश चौहान व उनके परिजनों को बीडीसी सदस्य प्रेम लता ठाकुर, बारीं पंचायत की प्रधान बबीता चौहान, टपरे के उपप्रधान अजय चौहान, दरकोटी के वार्ड सदस्य हरनाम शमर सहित अन्य ने बधाई दी।

chat bot
आपका साथी