टौणी देवी में एनएच को खोलने का कार्य तेज

हमीरपुर से अवाहदेवी राष्ट्रीय राजमार्ग पर टौणी देवी में सड़क को खोलने का कार्य तेज हो गया है। इससे मार्ग पर लोगों को और सुविधा हो सकेगी। हमीरपुर से अवाहदेवी में पहले ही कई स्थानों पर एनएच सड़क को खोल चुका है तथा कई स्थानों पर फिर कार्य शुरू हो गया है। सड़क के संकरा होने के कारण वाहन चालकों व राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 09:38 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 06:49 AM (IST)
टौणी देवी में एनएच को खोलने का कार्य तेज
टौणी देवी में एनएच को खोलने का कार्य तेज

संवाद सहयोगी, टौणी देवी : हमीरपुर से अवाहदेवी राष्ट्रीय राजमार्ग पर टौणी देवी में सड़क को खोलने का कार्य तेज हो गया है। इससे मार्ग पर लोगों को और सुविधा हो सकेगी। हमीरपुर से अवाहदेवी में पहले ही कई स्थानों पर एनएच सड़क को खोल चुका है तथा कई स्थानों पर फिर कार्य शुरू हो गया है। सड़क के संकरा होने के कारण वाहन चालकों व राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिससे जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है। टौणी देवी में ऊहल चौक पर सड़क का कार्य दो दिन से बंद पड़ा हुआ था। जिसे अब युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। स्थानीय बीडीसी सदस्य प्रेम लता ठाकुर, वार्ड सदस्य ललिता देवी, शहरी इकाई के प्रधान रवि राणा, अजय वर्मा, अशोक ठाकुर के साथ ही छत्रैल व चाहड़ के ग्रामीणों ने सहित अन्य ने इसे पूरा करने की मांग की थी। जिससे लोगों को सुविधा हो सके। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग का आभार जताया है। वहीं मार्ग के कनिष्ठ अभियंता रवि कुमार का कहना है कि कार्य को शुरू कर दिया गया है तथा दो जेसीबी मशीनें लगाई गई है। जिससे इसे पूरा किया जा सके।

chat bot
आपका साथी