एसडीएम चौक पर नहीं हटाए असुरक्षित भवन

असुरक्षित भवनों को गिराने के आदेश प्रशासन ने भवन मालिकों को दिए हैं। इसी के चलते पुराने एसडीएम चौक में भी असुरक्षित भवन को हटाया गया है। दुकान के मालिक रोहित कुमार पुत्र धनीराम और निर्मला देवी पत्नी स्व ब्रहदास को नगर परिषद ने असुरक्षित भवन को हटाने का नोटिस 19 जुलाई को दिया था । भवन मालिक ने सड़क के साथ गिर रही दुकान को जेसीबी से हटा दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 09:23 PM (IST) Updated:Fri, 02 Aug 2019 06:45 AM (IST)
एसडीएम चौक पर नहीं हटाए असुरक्षित भवन
एसडीएम चौक पर नहीं हटाए असुरक्षित भवन

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : असुरक्षित भवनों को गिराने के आदेश प्रशासन ने भवन मालिकों को दिए हैं। इसी के चलते पुराने एसडीएम चौक में भी असुरक्षित भवन को हटाया गया है। दुकान के मालिक रोहित कुमार पुत्र धनीराम और निर्मला देवी पत्नी स्व ब्रह्मदास को नगर परिषद ने असुरक्षित भवन को हटाने का नोटिस 19 जुलाई को दिया था। भवन मालिक ने सड़क के साथ गिर रही दुकान को जेसीबी से हटा दिया था। इसके बाद दूसरी दुकान को भी खतरा पैदा हो गया है। भवन मालिक रोहित कुमार ने बताया कि इस असुरक्षित भवन को हटाना चाहता है लेकिन किरायेदार वहां से खाली नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी प्रतिलिपियां उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम और पुलिस थाना प्रभारी को भी प्रेषित की गई हैं, लेकिन आज दिन तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि असुरक्षित भवन को गिराने के लिए किरायेदारों को हटाना जरूरी है। इसलिए प्रशासन इसपर कोई कार्रवाई करे।

उधर, एसडीएम चिरंज लाल ने बताया कि मामला मेरे ध्यान में नहीं है।

वहीं पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि प्रशासन ही इस बारे में कोई कार्रवाई करेगा।

chat bot
आपका साथी