गलोड़ में यातायात नियमों का पालन करवाने में भेदभाव

संवाद सहयोगी, गलोड़ : गलोड़ में नाके के दौरान पुलिस ने यातायात नियमों के चालान काटे। इसी दौ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 09:40 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 09:40 PM (IST)
गलोड़ में यातायात नियमों का 
पालन करवाने में भेदभाव
गलोड़ में यातायात नियमों का पालन करवाने में भेदभाव

संवाद सहयोगी, गलोड़ : गलोड़ में शुक्रवार को नाके के दौरान पुलिस के चालान काटने की प्रक्रिया पर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने चालान काटने में भेदभाव करने का कथित आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस महानिरीक्षक से करने का भी फैसला लिया है।

लोगों का आरोप है कि गलोड़ में लगाए गए नाके के दौरान पुलिस ने चालान काटते हुए भेदभाव किया है। जो लोग पहचान के थे उन्हें न ही रोका गया और न ही उनके चालान किए गए। यहां तैनात पुलिस ने पुलिस सामुदायिक योजना से जुड़े व्यक्ति का भी बिना सीट बेल्ट के चालान कर दिया।

थाना बड़सर के थाना प्रभारी जयनंद ने बताया कि चालान काटने में भेदभाव करना गलत है। इसकी जांच की जाएगी दोषी पाए जाने पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, ब्लॉक समिति सदस्य फाहल एवं पुलिस सामुदायिक योजना थाना बड़सर के सदस्य विजय कुमार ने बताया कि पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे मगर पुलिस उसमें भी भेदभाव करें तो यह सहन नहीं होगा। कानून सबके लिए बराबर है इसकी शिकायत डीजी शिमला से करेंगे।

chat bot
आपका साथी