नादौन में बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान

पिछले दो महीनों से नादौन शहर में हो रही बिजली की आंख मिचोली ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग हर महीने एक बार पूरा दिन बिजली को बंद रखकर लाइनों का रखरखाव करता है तथा विद्युत लाइनों पर झूल रही वृक्षों की शाखाओं को काटता है। बावजूद इसके अचानक बिजली गुल हो जाना विद्युत विभाग की अनदेखी नहीं तो क्या है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 09:35 PM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 06:40 AM (IST)
नादौन में बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान
नादौन में बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान

संवाद सहयोगी, नादौन : पिछले दो महीनों से नादौन शहर में हो रही बिजली की आंख मिचौनी ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग हर महीने एक बार पूरा दिन बिजली को बंद रखकर लाइनों का रखरखाव करता है तथा विद्युत लाइनों पर झूल रही वृक्षों की शाखाओं को काटता है। बावजूद इसके अचानक बिजली गुल हो जाना विद्युत विभाग की अनदेखी नहीं तो क्या है। लोगों आदि का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे धन से विद्युत विभाग अपनी वितरण प्रणाली को आधुनिक उपकरणों से लैस करने की बड़ी-बड़ी घोषणाएं करता नहीं थकता परंतु दूसरी ओर बिजली का दिन में दर्जनों बार बंद हो जाना विभाग की नाकामी दर्शाने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि विभाग जब चाहे बिजली कट लगाकर लाइनों की मरम्मत शुरू कर देता है जिससे विभाग को तो प्रतिदिन भारी मात्रा में होने वाले राजस्व की हानि हो ही रही है। उधर, एसडीओ टीएन गर्ग को बार-बार फोन करने पर भी उन्होंने फोन नहीं उठाया जिस पर उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी