जिलास्तरीय लोकनृत्य स्पर्धा में समीरपुर प्रथम

राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय स्तरीय भूमिका अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के 24 स्कूलों के 130 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चंबयाल ने की। इस प्रतियोगिता में उन्होंने विजेता बच्चों को सम्मानित किया जिसमें नृत्य प्रतियोगिता फोक डांस में राउमा पाठशाला समीरपुर ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया तथा यह टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधत्व करेगी। वहीं दूसरा स्थान रावमापा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 08:42 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 08:42 PM (IST)
जिलास्तरीय लोकनृत्य स्पर्धा में समीरपुर प्रथम
जिलास्तरीय लोकनृत्य स्पर्धा में समीरपुर प्रथम

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में जिलास्तरीय लोकनृत्य व राष्ट्रीय भूमिका अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के 24 स्कूलों के 130 बच्चों ने भाग लिया। बतौर मुख्यातिथि उपशिक्षा निदेशक जसवंत सिंह हमीरपुर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का बच्चों का बहुत महत्व है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चंबयाल ने की। उन्होंने विजेता बच्चों को सम्मानित किया। जिसमें नृत्य प्रतियोगिता फोक डांस में राउमा पाठशाला समीरपुर ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया तथा यह टीम जिलास्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेगी। वहीं दूसरा स्थान रावमापा कुठेड़ा एवं तृतीय स्थान रावमापा हड़ेटा ने हासिल किया।

वहीं दूसरी और भूमिका अभिनय प्रतियोगिता में रावमापा डिडवीं ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया तथा यह टीम जिलास्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेगी। वहीं दूसरा स्थान रावमापा बजरौल एवं तृतीय स्थान रावमापा हमीरपुर एवं रावमापा झलाण ने हासिल किया।

उन्होंने कहा कि भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति पूरे विश्व में विख्यात है। देवभूमि हिमाचल की वेषभूषा, संस्कृति एवं लोकगीत पूरे देश-प्रदेश में जानी जाती है। सभ्यता एवं संस्कृति को बचाए रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम नितांत आवश्यक हैं।

chat bot
आपका साथी