सरकाघाट में खिलाड़ी बहा रहे पसीना

31 वीं राष्ट्रीय सीनियर राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता के लिये हिमाचल प्रदेश के चयनित 16 खिलाड़ी इन दिनों प्रशिक्षण शिविर में खूब पसीना बहा रहे हैं। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के दौरान कोर्फबॉल खेल के नियमों व फॉल से परिपक्वा बनाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल संघ के महासचिव बीआर सुमन ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को पूरी तरह से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 06:58 PM (IST)
सरकाघाट में खिलाड़ी बहा रहे पसीना
सरकाघाट में खिलाड़ी बहा रहे पसीना

संवाद सहयोगी, जाहू : 31वीं राष्ट्रीय सीनियर राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश के चयनित 16 खिलाड़ी इन दिनों प्रशिक्षण शिविर में खूब पसीना बहा रहे हैं। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के दौरान कोर्फबॉल खेल के नियमों व फॉल से परिपक्व बनाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल संघ के महासचिव बीआर सुमन ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को पूरी तरह से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जा रहा है। प्रशिक्षक विनोद कुमार व देवदत्त प्रेमी खिलाड़ियों को पूर्व में हुई गलतियों से जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 19 से 22 जुलाई तक मध्य प्रदेश के भोपाल में होने वाली सीनियर राष्ट्रीय कोफबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश सहित 26 राज्यों के टीमें भाग लेगी। सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट के प्रधानाचार्य पीसी आजाद ने भी प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया और खिलाड़ियों को अच्छे खेल का प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान संघ के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव राहुल सुमन, प्रेस सचिव पवन रांगड़ा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी