संपर्क मार्ग के लिए दान दी भूमि

नादौन के बड़ा क्षेत्र में चमराल गांव से विश्वकर्मा आईटीआई तक संपर्क मार्ग निर्माण के लिए ग्रामीणों ने अढाई कनाल भूमि दान देकर अनोखी पहल की है। उन्होंने गांव में जन समस्याएं सुनने आए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 08:24 PM (IST)
संपर्क मार्ग के लिए दान दी भूमि
संपर्क मार्ग के लिए दान दी भूमि

संवाद सहयोगी, नादौन : नादौन के बड़ा क्षेत्र में चमराल गांव से विश्वकर्मा आइटीआइ तक संपर्क मार्ग निर्माण के लिए ग्रामीणों ने ढाई कनाल भूमिदान देकर पहल की है। ग्रामीणों ने गांव में जन समस्याएं सुनने आए एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री के समक्ष यह घोषणा की। वहीं, अग्निहोत्री ने मौका पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तुरंत निर्देश देते हुए कहा कि इस मार्ग को तीन किलोमीटर तक बनवाने के लिए प्रारूप तैयार करके सरकार को शीघ्र भेजने का प्रयास करें। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि इस संपर्क मार्ग के लिए वह स्वीकृति दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। वहीं उन्होंने लोगों को जानकारी दी कि क्षेत्र में झगडिय़ाल गांव से डब्बर पट्टा गांव तक बनने वाले संपर्क मार्ग का लोकार्पण शीघ्र ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संपर्क मार्ग के लिए टैंडर प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है तथा इस मार्ग पर शीघ्र ही कार्य आरंभ हो जाएगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने चमराल तथा जंगली गुग्गा गांव में सोलर लाइटस उपलब्ध करवाने के लिए अग्निहोत्री का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी