रोपड़ व ऊना के प्रशिक्षु बनेंगे रिसर्च स्कॉलर

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के सभागार हॉल में विभिन्न छात्र संगठन का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर दोनों प्रौद्योगिकी शिक्षण संस्थानों के बीच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड तथा आईआईआई टी ऊना के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 10:21 PM (IST)
रोपड़ व ऊना के प्रशिक्षु बनेंगे रिसर्च स्कॉलर
रोपड़ व ऊना के प्रशिक्षु बनेंगे रिसर्च स्कॉलर

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के सभागार हॉल में विभिन्न छात्र संगठन का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ व आइआइआइटी ऊना में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आइआइटी ऊना के निदेशक प्रो. सेल्व कुमार ने भाषण दिया। प्रो. विनोद यादव निदेशक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर ने विभिन्न संगठनों की वेबसाइट लॉंच की। इन संगठनों का उद्देश्य छात्रों का व्यक्तित्व सुधारना है। समझौता ज्ञापन से दोनों संस्थान एक-दूसरे की प्रयोगशाला का उपयोग कर सकेंगे एवं रिसर्च स्कॉलर भी बन सकेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रो. सरित कुमार दास भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ मौजूद रहे। कार्यक्रम में गांव के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर के निधन पर भी दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

chat bot
आपका साथी