लाइव मॉडल स्पर्धा में खरवाड़ स्कूल द्वितीय

करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय में 2 दिवसीय तकनीकी व सांस्कृतिक उत्सव का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.एस.वर्मा ने किया। अनंत उत्सव के समन्वयक मिस्टर सुशील चौहान ने आज के दिन के मुख्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। जिसमें सांस्कृतिक हिमाचली नाटी भागंडा सोलो डांस लाइव माडल काव्य संगोष्ठी कॉमेडी रॉक बैंड में अभिग्या बैंड तथा स्टार नाइट में पहाड़ी नाटी गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त हरिकेश मीणा थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 09:23 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 09:23 PM (IST)
लाइव मॉडल स्पर्धा में खरवाड़ स्कूल द्वितीय
लाइव मॉडल स्पर्धा में खरवाड़ स्कूल द्वितीय

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय में दो दिवसीय तकनीकी व सांस्कृतिक उत्सव का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएस वर्मा ने किया। अनंत उत्सव के समन्वयक मिस्टर सुशील चौहान ने आज के दिन के मुख्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त हरिकेश मीणा थे। उत्सव में विज्ञान दर्शन के तहत इनोवेशन व नए आइडिया में स्कूल राज्यस्तरीय स्पर्धा व विवि के इंटर डिपार्टमेंट इनोवेशन प्रतियोगिता करवाई गई। इनोवेशन प्रतियोगिता में 10 स्कूलों ने भाग लिया। जिसमें लाइव मॉडल में प्रथम स्थान आरके इंटरनेश्नल स्कूल नवाही सरकाघाट मंडी को पांच हजार, द्वितीय स्थान पर राजकीय स्कूल खरवाड़ भोरंज हमीरपुर को तीन हजार व तीसरे स्थान पर दिव्या आर्दश पब्लिक स्कूल भोटा को दो हजार रूपये का ईनाम दिया गया।

वहीं, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे विद्यार्थियों अंशिका, प्रगति, सौरभ व अखिल ने अपने लाइव मॉडल स्मार्ट सिटी के बारे में बताया कि यह मॉडल यातायात नियमों, सड़के प्लास्टिक व कोयले के मिश्रण, इमारतों पर सोलर पेनल होंगे तथा पिजो टाइल्स पर चलने से बिजली पैदा होगी। इसके अतिरिक्त वेस्ट पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में हिम गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लदरौर की छात्रा स्मृति प्रथम स्थान पर रही। आरके इंटरनेशनल स्कूल नवाही सरकाघाट के अध्यापक प्रशांत ठाकुर को अनंत 2019 इनोवेशन अवार्ड से नवाजा गया।

chat bot
आपका साथी