सीसीटीवी कैमरों निगरानी में होंगी बोर्ड परीक्षाएं : रतन गौतम

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित की जाएंगी इसके लिए सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गए हैं। यह जानकारी एडीसी रत्तन गौतम ने बोर्ड परिक्षाओं में नकल को रोकने के लिए उठाए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा करते हुए दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 07:18 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 07:18 PM (IST)
सीसीटीवी कैमरों निगरानी में होंगी बोर्ड परीक्षाएं : रतन गौतम
सीसीटीवी कैमरों निगरानी में होंगी बोर्ड परीक्षाएं : रतन गौतम

हमीरपुर जिले में 129 परीक्षा केंद्र स्थापित, एसडीएम को उड़नदस्ते बनाने के निर्देश

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित की जाएंगी। सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं।

यह जानकारी एडीसी रतन गौतम ने बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए उठानए जाने प्रबंधों की समीक्षा करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला में 129 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। जिसमें 125 सरकारी तथा चार निजी स्कूल बाबा बालक नाथ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व बाबा बालक नाथ मॉडल स्कूल चकमोह, ब्ल्यू स्टार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर तथा शिक्षा ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रूढान हैं। उन्होंने बताया कि जिला के चार परीक्षा केंद्रों राजकीय कन्या उच्च पाठशाला बिझड़ी व सुजानपुर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटाहणी महिला कर्मियों के लिए आरक्षित हैं। इन केंद्रों में अधीक्षक व उपाधीक्षक महिलाएं ही होंगी। उन्होंने बताया कि सात मार्च से 20 मार्च तक आयोजित होने वाली मैट्रिक की परीक्षाओं में 5062 विद्यार्थी सरकारी स्कूलों से तथा 2386 विद्यार्थी निजी स्कूलों से कुल 7448 विद्यार्थी परीक्षाओं में भाग लेंगे। जबकि छह से 29 मार्च तक आयोजित होने वाली जमा दो की परीक्षा में 6888 बच्चे भाग लेंगे जिनमें से 5211 सरकारी स्कूलों से जबकि 1677 निजी स्कूलों से होंगे। उन्होंने इस अवसर पर सभी उपमंडल अधिकारियों को उड़नदस्ते बनाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एएसपी बलबीर ¨सह, उपमंडलाधिकारी हमीरपुर जफर इकबाल, नादौन के एसडीएम दिले राम, सुजानपुर के एसडीएम शिव देव ¨सह, बडसर के एसडीएम विशाल शर्मा, एसी टू डीसी अनुपम ठाकुर, उप निदेशक शिक्षा उच्चतर जसवंत ¨सह व माध्यमिक कुलदीप कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी