मां ज्वाला क्लब ज्वालामुखी ने जीती वालीबॉल स्पर्धा

नादौन की पंचायत कोटला चिल्लियां पंचायत के निर्भय क्लब कोटला चिल्लियां द्वारा वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जिलों की करीब दो दर्जन टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में ज्वालामुखी की मां ज्वाला क्लब की टीम विजेता रही जबकि निर्भय क्लब कोटला चिल्लियां की टीम उप विजेता रही। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में समाज सेवी रमेश चंद ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 08:53 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:32 AM (IST)
मां ज्वाला क्लब ज्वालामुखी ने जीती वालीबॉल स्पर्धा
मां ज्वाला क्लब ज्वालामुखी ने जीती वालीबॉल स्पर्धा

चित्र 20

पैकेज खेल

संवाद सहयोगी, नादौन : नादौन की पंचायत कोटला चिल्लियां पंचायत के निर्भय क्लब कोटला चिल्लियां द्वारा वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों की करीब दो दर्जन टीमों ने भाग लिया। स्पर्धा में ज्वालामुखी की मां ज्वाला क्लब की टीम विजेता रही। जबकि निर्भय क्लब कोटला चिल्लियां की टीम उप विजेता रही। प्रतियोगिता के समापन समारोह में समाज सेवी रमेश चंद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने आयोजकों के इस प्रयास की सराहना करते हुए आयोजकों को 11 हजार रुपये दान दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। खेलों से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। मुख्यतिथि ने विजेता टीम को एक टॉफी व 11000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी। जबकि उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह व 7100 रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई। इस अवसर पर आयोजकों में मनोज कुमार, विजय कुमार व अशोक कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी