महिला ने फोन कर धोखे से व्यक्ति के खाते से निकाले साढ़े 36 हजार

संवाद सहयोगी नादौन जिला हमीरपुर के गांव पनसाई के एक व्यक्ति को फोन पर धोखा देकर महिला ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 05:44 PM (IST)
महिला ने फोन कर धोखे से व्यक्ति के खाते से निकाले साढ़े 36 हजार
महिला ने फोन कर धोखे से व्यक्ति के खाते से निकाले साढ़े 36 हजार

संवाद सहयोगी, नादौन : जिला हमीरपुर के गांव पनसाई के एक व्यक्ति को फोन पर धोखा देकर महिला ने 36 हजार 500 रुपये उसके बैंक खाते से निकाल लिए। राकेश कुमार निवासी गांव पनसाई तहसील नादौन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्ता के अनुसार गत सात अगस्त को उसके मोबाइल फोन पर एक महिला का फोन आया और कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करना है। इस पर महिला के पूछने पर उक्त व्यक्ति ने उसे अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर बता दिया। इसके बाद व्यक्ति के मोबाइल फोन पर एक ओटीपी नंबर आया और वह भी उसने उस महिला को बता दिया। थोड़ी देर बाद इस व्यक्ति के अकाउंट से दो बार 16500 व 20,000 रुपये निकाल लिए जाने का पता चला। इसके बाद व्यक्ति को पता चला कि फोन करने वाली महिला ने उससे धोखाधड़ी की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने लोगों से अपील की है कि अपने एटीएम कार्ड से संबंधित जानकारी किसी से साझा न करें।

chat bot
आपका साथी