टकौता में वोल्टेज बढ़ने से विद्युत उपकरण जले

उपमंडल भोरंज के अंतर्गत टकौता ब्रह्मणा में अब इसे विद्युत विभाग की लापरवाही कहें या कुछ और कुछ समझ नहीं आ रहा है। हालांकि विद्युत विभाग हर माह की 10 और 25 तारीख को विद्युत उपकरणों के रख रखाव के लिए कट भी लगाता है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 08:23 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 08:23 PM (IST)
टकौता में वोल्टेज बढ़ने से विद्युत उपकरण जले
टकौता में वोल्टेज बढ़ने से विद्युत उपकरण जले

संवाद सहयोगी, भोरंज : उपमंडल भोरंज के निकटवर्ती टकौता ब्राह्माणा में वोल्टेज बढ़ने से कई घरों में विद्युत उपकरण जल गए। गांव में नरेश कुमार का कंप्यूटर, चार एलईडी बल्ब, दो मोबाइल चार्जर, सतीश कुमार का कलर टीवी, , रोशन लाल के दो पंखे व एक प्रेस इत्यादि अन्य ग्रामीणों के विद्युत उपकरण जल गए। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पिछले एक हफ्ते से बिजली आंख मिचौनी जारी है। विद्युत विभाग को अवगत करवाने पर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उधर, विद्युत उपमंडल भोरंज के एसडीओ इंद्रजीत ¨सह का कहना है कि मामला उनके ध्यान में नहीं है। कनिष्ठ अभियंता से जानकरी लेने के बाद ही कुछ बता सकते हैं।

chat bot
आपका साथी