दशमल-लगमन्वी सड़क उखड़ी, विभाग बेपरवाह

भोरंज विधानसभा क्षेत्र भले की सड़कों के घनत्व में जिला हमीरपुर में नबंर वन है लेकिन पक्की सड़कों को मुरम्मत करना व इसका रखरखाब करना लोक निर्माण विभाग के टेडी खीर बनता जा रहा है। लोक निर्माण विभाग भोरंज उपमंडल के तहत आने वाली दशमल से लगमन्वी वाया तोहू, टिहरा, जाड़, भौंखर, गदडू सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकीहै। भौंखर स्कूल के लेकर साहरवीं गांव में उखड़ी सड़क पर वाहन चलाना तो दूर अब पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। उल्लेखनीय है कि इस सड़क कानाबार्ड के तहत निर्माण किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 09:35 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 09:35 PM (IST)
दशमल-लगमन्वी सड़क उखड़ी, विभाग बेपरवाह
दशमल-लगमन्वी सड़क उखड़ी, विभाग बेपरवाह

संवाद सहयोगी, जाहू : भोरंज विधानसभा क्षेत्र भले की सड़कों के घनत्व में जिला हमीरपुर में नबंर वन है। लेकिन पक्की सड़कों की मरम्मत व रखरखाब करना लोक निर्माण विभाग के लिए टेडी खीर बनता जा रहा है। लोक निर्माण विभाग भोरंज उपमंडल के तहत दशमल से लगमन्वी वाया तोहू, टिहरा, जाड़, भौंखर, गदडू सड़क उखड़ चुकी है। भौंखर स्कूल से साहरवीं गांव तक उखड़ी सड़क पर वाहन चलाना तो दूर अब पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस सड़क का नाबार्ड के तहत निर्माण किया गया है। मेट¨लग की गई सड़क एक साल भी नहीं टिक पाई है। जगह-जगह से उखड़ी चुकी सड़क पर सो¨लग निकलकर बिखरी पड़ी है। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाबार्ड से बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य सात जून 2015 को शुरू किया गया है लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। ग्राम सुधार सभा अध्यक्ष करतार ¨सह, महिला मंडल प्रधान लीला देवी, बलवीर ¨सह, बुद्धि ¨सह, संतोष कुमार, शालिग राम, इंद्रजीत, ध्यान ¨सह, किशोर चंद, विनोद कुमार, सुनील कुमार, व्यासां देवी, निर्मला देवी, मीरां देवी, अनू देवी, नीलम देवी, भौंखर पंचायत प्रतिनिधि विधि चंद ने कहा कि स्कूली बच्चों, ग्रामीणों व वाहन चालकों को खराब सड़क की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की समस्या से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने विधायक कमलेश कुमारी व विभाग से मांग की है कि सड़क की जल्द मरम्मत करवाई जाए।

-----------------

सड़क का निर्माण कार्य नाबार्ड के तहत किया है। गदडू के पास पुल और सड़क का कार्य चल रहा है। वहां उखड़ी सड़क की जल्द मरम्मत करवाई जाएगी। इस संबंध में विभागीय उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है।

-अमर सिंह भाटिया, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग, भोरंज।

chat bot
आपका साथी