पनसाई में विशाल दंगल 23 को

पंजपीरी छिंज मेला कमेटी पनसाई की ओर से विशाल दंगल रविवार 23 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 07:10 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 07:10 PM (IST)
पनसाई में विशाल दंगल 23 को
पनसाई में विशाल दंगल 23 को

संवाद सूत्र, धनेटा : पंजपीरी छिंज मेला कमेटी पनसाई की ओर से विशाल दंगल रविवार 23 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। मेले के आयोजन के लिए रविवार को पनसाई में कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। कमेटी के चेयरमैन सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक की जानकारी देते हुए कमेटी के प्रेस सचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि बैठक में मेले के सफल आयोजन के लिए रूपरेखा तय की गई। उन्होंने बताया कि इस बार बड़ी माली में विजेता पहलवान को 11000 रुपये जबकि उपविजेता पहलवान को 7100 रुपये बतौर इनाम दिए जाएंगे। इसके अलावा छोटी माली में विजेता पहलवान को 5100 रुपये जबकि उपविजेता पहलवान को 3100 रुपये दिए जाएंगे। छिंज मेले का शुभारंभ गांव के बुजुर्ग करेंगे जबकि मेले का समापन स्थानीयवासी व एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री करेंगे। इस दौरान बैठक में सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी बीआर जंवाल, पेंशनर्स वेलफेयर एशोसिएशन की नादौन इकाई के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, मास्टर अनंत राम शर्मा, आचार्य विवेक शास्त्री, ठेकेदार हरीश डोगरा, राजिंदर, गुफी, विक्की, प्रताप चंद व अमर चंद समेत युवक मंडल के सदस्य व अन्य गण्यमान्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी