पंचायत समिति सुजानपुर ने चबूतरा स्कूल को दिए डेस्क

संवाद सहयोगी सुजानपुर प्राइमरी स्कूल चबूतरा के बच्चों के लिए पंचायत समिति सुजानपुर की ओर स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 07:08 PM (IST)
पंचायत समिति सुजानपुर ने चबूतरा स्कूल को दिए डेस्क
पंचायत समिति सुजानपुर ने चबूतरा स्कूल को दिए डेस्क

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : प्राइमरी स्कूल चबूतरा के बच्चों के लिए पंचायत समिति सुजानपुर की ओर से डेस्क प्रदान किए गए। यह जानकारी पंचायत समिति की अध्यक्ष सपना कुमारी ने दी। स्कूल में दिए गए डेस्क के लिए बच्चों के अभिभावकों ने पंचायत समिति का आभार व्यक्त किया है। इससे पहले भी समिति हेड से सीनियर सेकेंडरी स्कूल चबूतरा के लिए प्रतिस्थापन बैंच दिए गए हैं। पंचायत समिति बजट से लगभग पांच लाख रुपये पंचायत के विकास कार्यो पर खर्च किए गए हैं।

इसके साथ ही प्राइमरी हेल्थ सेंटर चबूतरा व प्राइमरी स्कूल में वाटर कूलर लगाने की बात कही है, जिसका बजट भी पंचायत समिति हेड से खर्च किया जाएगा। पंचायत समिति के कार्यकाल के दौरान पंचायत समितियों को कम बजट दिया गया था। हर पक्ष में बजट को विभाजित भी किया गया है। चबूतरा पीएचसी भवन व चबूतरा स्कूल साइंस विग की रिपेयर के बारे में भी प्रयास किए जा रहे हैं। सीएमओ हमीरपुर की ओर से पीएचसी भवन के लिए निरीक्षण किया जा चुका है तथा साइंस विग की रिपेयर के लिए भी बजट स्वीकृत हुआ है। उन्होने यह भी कहा कि स्थानीय विधायक सुजानपुर द्वारा भी लाखों का बजट चबूतरा पंचायत के विकास कार्यो के लिए प्रयोग हुआ है, जिसमें महिला मंडल भवन पस्तल चार लाख, स्कूल लेबोरेटरी भवन निर्माण, हर महिला मंडल को दस दस हजार की सहायता राशि, मोक्ष धाम व कई संपर्क मार्गो के लिए स्थानीय विधायक ने धनराशि उपलब्ध करवाई है। जिसके लिए उन्होंने आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि चबूतरा पंचायत के लिए बजट उपलब्ध करवाने से पंचायत के विकास कार्यो को नई गति मिली है।

chat bot
आपका साथी