हिमाचल में बीएसएनएल के 14 नए टावर मंजूर

सांसद अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा से मुलाकात कर हिमाचल में बीएसएनएल के 14 नए टावर की मंजूरी देने और उनमें से चार के इंस्टालेशन होने पर आभार जताया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Mar 2018 09:54 PM (IST) Updated:Wed, 14 Mar 2018 09:54 PM (IST)
हिमाचल में बीएसएनएल के 14 नए टावर मंजूर
हिमाचल में बीएसएनएल के 14 नए टावर मंजूर

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : सांसद अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा से मुलाकात कर हिमाचल में बीएसएनएल के 14 नए टावर की मंजूरी देने और उनमें से चार के इंस्टालेशन होने पर आभार जताया। दूरसंचार के क्षेत्र में प्रदेश को इसी तरह आगे बढ़ाने का अनुरोध किया । अनुराग ने कहा कि हाल ही में केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल के 14 नए टावरों को मंजूरी दी थी, जिसमें से हलेर, चनोटा, सिद्धपूरनी और कटन कलान के चार टावरों के इंस्टालेशन का काम पूरा भी हो चुका है। बीएसएनएल के इन टावरों के लगने से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था मजबूत होगी, उपभोक्ताओं को बेहतर नेटवर्क मिलेगा। भारत सरकार का यह कदम सराहनीय है। कहा इंटरनेट कनेक्टिविटी आजकल के दैनिक जीवन की मूलभूत जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत डिजिटल इंडिया मिशन के तहत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

chat bot
आपका साथी