जागरण में मां की भेंटों पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, बिझड़ी : पंचायत जमली के गांव लफरान के सेवानिवृत्त सूबेदार मिलाप चंद ने बाबा सनमुख मंदिर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 01:02 AM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 01:02 AM (IST)
जागरण में मां की भेंटों पर झूमे श्रद्धालु
जागरण में मां की भेंटों पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, बिझड़ी : पंचायत जमली के गांव लफरान के सेवानिवृत्त सूबेदार मिलाप चंद ने बाबा सनमुख मंदिर का निर्माण कर दुर्गा माता की मूर्ति प्रतिष्ठापित की व रात को मां भगवती जागरण करवाया। इसमें सोनी म्यूजिकल एंड पार्टी मैहरे के गायक विक्की सोनी ने मां की महिमा का गुणगान कर श्रद्धालुओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया।

जागरण आयोजक रिंकू व अमन ढटवालिया ने बताया कि विक्की सोनी ने एक से बढ़कर एक मां की भेंट गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जागरण में झांकियां भी निकाली गई जोकि श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहीं। इस अवसर पर सतीश सोनी, परस राम कर्म ¨सह, जसवीर, बलदेव, विकास, पि्रंस, प्रवीन, मिंटू डोगरा, शशि कुमार, पृथ्वी सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी