सद्भावना से की प्रार्थना से जीवन में होती है उन्नति

नादौन : नगर-पंचायत नादौन परिसर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन कथावाचक सुरेंद्र शास्त्री

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 10:26 PM (IST)
सद्भावना से की प्रार्थना से जीवन में होती है उन्नति
सद्भावना से की प्रार्थना से जीवन में होती है उन्नति

नादौन : नगर-पंचायत नादौन परिसर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन कथावाचक सुरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सद्भावना से गई उपासना, एवं प्रार्थना से जीवन में उन्नति, लाभ व मोक्ष भी प्राप्त किया जा सकता है। इसका प्रमाण शिव अराधना से महाऋषि भृगु के पुत्र भार्गव का दृष्टांत प्रमुख है। भार्गव ने भगवान शिव की अराधना करने के लिए काशी में शिव¨लग बनाकर कठिन तपस्या की। प्रतिदिन 32 सेर पंचामृत से अभिषेक करके शिव मंत्रों का जाप किया और भगवान शंकर की कृपा से मृत संजीवनी विद्या तथा महामृत्युजंय मंत्र प्राप्त किया। जिसकी विधिपूर्वक साधना करके दीर्घ आयु की प्राप्ति, कष्ट निवृति एवं संख समृद्धि प्राप्त हो सकती है। इसकी वजह से मुनी भार्गव शुक्र के नाम से प्रसिद्ध हुए तथा उनके द्वारा पूजित शिव¨लग शुक्रेश्वर नाम से। शिव कृपा से शुक्र को यह वरदान कि भगवान शिव ने दिया कि आपके उदय रहने पर भी विवाह आदि शुभ संस्कार संपन्न होगें तथा प्रमुख ग्रहों में अपना विशिष्ठ स्थान प्राप्त करेंगे। हमारी साधना लोकहित में हो यही शिक्षा इस प्रसंग से मिलती है।

chat bot
आपका साथी