सुनैहल खड्ड को बना दिया कूड़ादान

संवाद सहयोगी, जाहू : पंचायत जाहू के तहत सुनैहल खड्ड में कूड़ा फेंका जा रहा है। चारों ओर फैली गंदगी से

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 07:23 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 07:23 PM (IST)
सुनैहल खड्ड को बना दिया कूड़ादान

संवाद सहयोगी, जाहू : पंचायत जाहू के तहत सुनैहल खड्ड में कूड़ा फेंका जा रहा है। चारों ओर फैली गंदगी से वातावरण दूषित हो रहा है। वहीं, खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

सुनैहल खड्ड सुपर हाइवे बाईपास के साथ बहती है। बाईपास के साथ ही जाहू पुलिस चौकी के समीप कुछ लोगों ने खड्ड के किनारे गंदगी के ढेर लगा दिए हैं। चारों ओर प्लास्टिक के लिफाफे बिखरे पड़े हैं। इससे कुछ ही दूरी पर बाईपास पर बनी पुली के नीचे भी कुछ लोगों ने गंदगी के ढेर लगा दिए हैं।

हालांकि सरकार ने संपूर्ण स्वच्छता अभियान को विफल करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। यहां तक पांच हजार रुपये तक का जुर्माना करने के आदेश हैं, लेकिन जाहू पंचायत में सरेआम गंदगी फेंकी जा रही है। कुछ लोग सरकार के संपूर्ण स्वच्छता अभियान को खोखला साबित कर रहे हैं।

जाहू पंचायत प्रधान राजू का कहना है कि जाहू बाजार की वजह से स्वच्छता के लिए परेशानी आ रही है। संपूर्ण स्वच्छता अभियान के लिए दुकानदारों की बैठक की जाएगी और खुले में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

chat bot
आपका साथी