100 लोगों के बनाए स्वास्थ्य कार्ड

संवाद सहयोगी, जाहू : जाहू पंचायत घर में मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना के तहत विधवाओं, दिव

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 09:36 PM (IST)
100 लोगों के बनाए स्वास्थ्य कार्ड

संवाद सहयोगी, जाहू : जाहू पंचायत घर में मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना के तहत विधवाओं, दिव्यांगों, 80 साल से अधिक उम्र वालों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए। जाहू पंचायत प्रधान राजू ने बताया कि प्रदेश सरकार विधवाओं, 70 फीसदी से अधिक दिव्यांगों, 80 साल से अधिक महिला व पुरुषों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए तत्पर है। मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना के अंतर्गत करीब 100 लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए। प्रति व्यक्ति से स्वास्थ्य कार्ड के 40 रुपये लिए गए। जाहू निवासी ज्यूणू राम, कांशी राम, कादसी देवी, प्रताती देवी, बबीता देवी, मीरा देवी, लौंगु राम, चैनू राम, दुर्गी देवी, प्रवीण कुमार, व्यासां देवी, कुब्जा देवी, बृज लाल, जगन्ननाथ का कहना है कि सरकार की यह योजना बीमार होने पर लाभकारी सिद्ध होगी। इस दौरान पंचायत उप प्रधान चमन लाल, पंचायत प्रतिनिधि मंजू शर्मा, सुषमा शर्मा, सिमरो दवी, अमरी देवी व हरी कमल वर्मा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी