ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने के चक्कर में लुढ़का ट्रक

संवाद सहयोगी, नादौन : नादौन-ज्वालाजी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्यास पुल के निकट मझीण चौक पर ट्रैक्टर ट्

By Edited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 01:03 AM (IST)
ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने के चक्कर में लुढ़का ट्रक

संवाद सहयोगी, नादौन : नादौन-ज्वालाजी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्यास पुल के निकट मझीण चौक पर ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाते हुए एक ट्रक नाले में गिर गया। हालांकि इस दुर्घटना में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नादौन से ज्वालाजी की तरफ आ रहा ट्रक उस समय अनियंत्रित हो गया जब मोड़ पर नादौन की तरफ जा रही मजदूरों से भरी हुई एक ट्रैक्टर ट्रॉली तेज रफ्तार से निकली। ट्रक चालक ने ट्रॉली व पुली के निकट बैठे तीन बच्चों को बचाने का पूरा प्रयास किया, परंतु इस प्रयास के दौरान ट्रक नीचे नाले में गिर गया। ट्रक नंबर एचपी-15बी-0801 के चालक ¨रकु निवासी जाहू ने बताया कि जब उसने पुली के मोड़ को काटा उसी समय सामने से मजदूरों से भरी हुई एक ट्रैक्टर ट्रॉली तेज गति से आ गई जिसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। ¨रकु ने बताया कि रोहित ट्रेडर्स परवाणू के इस ट्रक में वह प्लाई लेकर नादौन आया था जहां उसने कुछ सामान उतारा तथा अब वह कांगड़ा की तरफ जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस तंग पुली पर यदि ट्रक ड्राइवर होशियारी न दिखाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी