सुजानपुर में डॉक्टरों के लिए बनेंगे आवास

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : सिविल अस्पताल सुजानपुर में चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ को आवासीय सुविधा

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 08:31 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 08:31 PM (IST)
सुजानपुर में डॉक्टरों के लिए बनेंगे आवास

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : सिविल अस्पताल सुजानपुर में चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ को आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्लान तैयार किया जाएगा, ताकि रोगियों के लिए स्टाफ 24 घंटे परिसर में ही उपलब्ध हो सके। यह जानकारी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने सोमवार को सिविल अस्पताल सुजानपुर में खंड चिकित्सा अधिकारी तथा चिकित्सकों के साथ आवश्यक बैठक के दौरान दी। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में चिकित्सकों तथा अन्य कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरा जाएगा, ताकि रोगियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर विशेष बल प्रदान कर रही है तथा इसी के दृष्टिगत सुजानपुर अस्पताल को सिविल अस्पताल का दर्जा दिया जाएगा। इसके साथ ही सुजानपुर के उटपुर तथा चौरी में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किए गए हैं, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़े। राजेंद्र राणा ने कहा कि अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही अस्पताल कर्मियों को रोगियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि लोगों से बार-बार शिकायतें मिल रही हैं कि कई बार रोगियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है। राजेंद्र राणा ने कहा कि रोगियों को अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे। राणा ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया गया, अस्पताल में सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल भी उठाए तथा बीएमओ को इस बाबत उचित कार्रवाई अमल में लाने के लिए कहा गया है। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी सुभाष चंद ने कहा कि अस्पताल में सफाई की उचित व्यवस्था की जाएगी तथा रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी