शिविर में जांची 1500 लोगों की आखें

संवाद सूत्र, अवाहदेवी : अजय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अवाहदेवी में धर्माथ रोगी सेवा संस्थान-सीनियर

By Edited By: Publish:Sun, 01 Mar 2015 09:19 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 09:19 PM (IST)
शिविर में जांची 1500 लोगों की आखें

संवाद सूत्र, अवाहदेवी : अजय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अवाहदेवी में धर्माथ रोगी सेवा संस्थान-सीनियर सिटीजन काउंसिल हमीरपुर द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

सीनियर सिटीजन काउंसिल हमीरपुर के प्रधान जीसी शर्मा व स्कूल के प्रधानाचार्य एचएस पठानिया ने शिविर का शुभारंभ किया। रोटरी आई अस्पताल मांरडा (पालमपुर) से डॉ. पंकज माकन, डॉ. आशीष गुप्ता व उनकी टीम ने 1500 लोगों की आखों की जांच की। इनमें से 82 मरीजों को मोतिया¨बद के ऑपरेशन के लिए रोटरी आइ अस्पताल मांरडा रेफर किया गया। इन रोगियों के सात मार्च को ऑपरेशन किए जाएंगे। इसके अलावा 105 रोगियों को सामान्य इलाज के लिए रोटरी आइ अस्पताल मांरडा भेजा गया। जिन रोगियों को केवल दवाई की जरूरत थी, उन्हें निशुल्क दवाई दी गई। इस दौरान संस्था के प्रधान ज्ञान चंद शर्मा, उपप्रधान बीसी दुबे, सचिव भगवान दास, कार्यालय सचिव धर्मजीत वर्मा, तारा चंद शर्मा, जगदीश ठाकुर, शंकर दास भारद्वाज, सत्यपाल शर्मा, स्कूल के ¨प्रसिपल हाकम चंद पठानिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी