गोईस पंचायत के भवन निर्माण के लिए 3.75 लाख रुपये स्वीकृत

जलाड़ी : नादौन उपमंडल की गोईस पंचायत के भवन निर्माण के लिए 3.75 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। राशि स्

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 05:59 PM (IST)
गोईस पंचायत के भवन निर्माण के लिए 3.75 लाख रुपये स्वीकृत

जलाड़ी : नादौन उपमंडल की गोईस पंचायत के भवन निर्माण के लिए 3.75 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। राशि स्वीकृत होने पर पंचायत के लोगों ने खुशी जताई है।

गोईस पंचायत का कार्यालय कच्चे कमरों में है। इससे पंचायत रिकॉर्ड के खराब होने का खतरा बना रहता है। अब पक्के कमरे बनने से लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों को राहत मिलेगी और रिकॉर्ड भी खराब नहीं होगा। पंचायत प्रधान राजीव ठाकुर ने बताया कि पंचायत भवन की समस्या को लेकर स्थानीय निवासी पूनम गौतम, होशियार ¨सह व निक्का राम आदि के साथ वह कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू से मिले थे। सुक्खू ने आश्वासन दिया था कि उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। प्रधान सहित समस्त गांववासियों ने भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत होने पर मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह व सुखविंदर सुक्खू का आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी