अंजुम बनी टीजीटी आ‌र्ट्स एसो.महिला विंग की अध्यक्ष

By Edited By: Publish:Sun, 28 Sep 2014 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 28 Sep 2014 06:59 PM (IST)
अंजुम बनी टीजीटी आ‌र्ट्स एसो.महिला विंग की अध्यक्ष

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : राजकीय टीजीटी आ‌र्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पन्याली व प्रदेश महासचिव सुरेश कौशल ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। कार्यकारिणी में मुख्य संरक्षक राकेश कानूनगो, संरक्षक विनोद कुमार, चेयरमैन सोमदत कालिया, वरिष्ठ उपप्रधान किशोर वर्मा, मदन लाल, रविंद्र, हंसराज, ओकार वर्मा व आदित्य प्रकाश को शामिल किया गया है। प्रदेश महासचिव सुरेश कौशल व सहसचिव रणजीत सिंह, नरेश कुमार, दीप राम व विद्यादत्त को चुना गया है। महिला विंग में चेयरमैन अंजुम जसरोटिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, उपाध्यक्ष कामिनी शर्मा, उपासना, इंदिरा रानी, नीलम जसवाल व कुसुम शर्मा को चुना गया है। इसके अलावा महासचिव रमा अत्री, सहसचिव उमा सायल, सत्या कंवर, भारती पांडे, बीना देवी, फुचोग डोलमा, अर्चना भारद्वाज, कौशल्य ठाकुर, अल्का रानी, मोनिका, पूनम कंवर व अंजना कुमारी को बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी