हमीरपुर सब्जी मंडी के भाव

By Edited By: Publish:Wed, 17 Sep 2014 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 17 Sep 2014 06:25 PM (IST)
हमीरपुर सब्जी मंडी के भाव

आलू 1000-1100 रुपये, प्याज 1000- 1300 रुपये, फूलगोभी 700-1200, बंदगोभी 500- 600 रुपये, शिमला मिर्च 3000- 4500 रुपये, करेला-6500, घीया 1800- 2000, पालक 400- 500 रुपये, बैंगन 1600-1800 रुपये, टमाटर 1500 -1700 रुपये, मूली 300-500 रुपये, धनिया 1000-2000, भिंडी 5000- 5500, अदरक 3500 रुपये, लहुसन 3500 रुपये, हरी मिर्च 4000-4500 रुपये, नींबू 5000-5500 रुपये, मटर 1200-1800 रुपये, जिमीकंद 2500-3000 रुपये, अनार 13500- 14000 रुपये, चिकू 3700 रुपये, अमरूद 4000-4500 रुपये, पपीता 2000 रुपये, किन्नू 1600 रुपये, संतरा न्यूनतम 4500 रुपये प्रति क्विंटल तथा केला न्यूनतम 350-400 रुपये अधिकतम प्रति क्रेट थोक भाव निर्धारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी