बंगाणा से हमीरपुर पीपलू सड़क हुई बदहाल

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 01:01 AM (IST)
बंगाणा से हमीरपुर पीपलू सड़क हुई बदहाल

संवाद सूत्र, कांगू : हमीरपुर जिला के बाहरी क्षेत्र में धनेटा से होकर जाने वाले मार्ग की हालत पिछले काफी समय से दयनीय है। आलम ऐसा है कि अब तो सड़क पर गड्ढों की भरमार है। सब डिविजन बंगाणा के अंतर्गत आने बंगाणा से हमीरपुर वाया पीपलू मार्ग की टारिग डालते ही उखड़ गई है और जगह-जगह गड्ढे पडे़ हुए हैं। सड़क पर बिखरी बजरी व गड्ढे हादसे को न्योता देते प्रतीत हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग ने सड़क पर टारिग तो करवा दी परतु यह करीब एक सप्ताह में ही उखड़ना शुरू हो गई थी। इस पर लोक निर्माण विभाग ने चुप्पी साध रखी है। सड़क की हालत बदतर हो गई है। राजेश कुमार, दिनेश कुमार, राजकुमार, प्रदीप कुमार, बलवीर, विपिन, विशाल कुमार व सुमित कुमार आदि स्थानीय वासियों ने बताया कि हमने इसकी शिकायत मौखिक तौर पर विभाग की थी परतु आज तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मार्ग की हालत सुधारने की गुहार लगाई है। लोगों ने कहा है कि इस सड़क की पीपलू से करीब तीन किलोमीटर धनेटा की ओर कैंची मोड़ तक हालत काफी खस्ता है।कैची मोड़ से आगे सब डिविजन धनेटा की सीमा आरभ होती है, वहां सड़क ठीक है। सब डिविजन बंगाणा के क्षेत्र में पड़ने वाली तीन किलोमीटर लंबी सड़क पर बजरी बिखरी हुई व गड्ढे ही नजर आते हैं। लोगों को कामकाज के सिलसिले में धनेटा आना उनके लिए मुसीबत बन जाता है। सरकार के लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद सड़कों की दुर्दशा खराब होती नजर आ रही है। लोगों ने बताया कि सड़क तो यहा खराब है ही वहीं दूसरी ओर गहरी खाई है, जो यातायात के लिए मुसीबतें बनी हुई। उधर एक्सईएन लोक निर्माण विभाग ऊना डीएस देहल का कहना है कि सड़क की टारिग सर्दी की वजह से उखड़ गई है। अब गर्मी का मौसम आ गया है और करीब एक सप्ताह के भीतर ही ठेकेदार द्वारा सड़क को ठीक करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी