नायब तहसीलदार का पद भरने की वकालत

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 05:59 PM (IST)
नायब तहसीलदार का पद भरने की वकालत

संवाद सहयोगी, बड़सर : नगर पंचायत भोटा व बिझड़ी में स्थित भूव्यवस्था विभाग के कार्यालय में नायब तहसीलदार का पद अरसे से रिक्त है और इससे स्थानीय जनता को कार्यालय से संबंधित कार्यो को निपटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गौर रहे कि यहां कार्यरत नायब तहसीलदार का तबादला अक्टूबर में हुआ था। इस कारण भोटा कार्यालय का चार्ज अणु स्थित नायब तहसीलदार के पास है। आलम यह है कि अतिरिक्त कार्यभार होने के कारण वे भोटा कभी-कभार ही आ पाते हैं। इस कारण यहां आने वाले लोगों को बैरंग लौटना पड़ता है या फिर अठारह किलोमीटर दूर अणु जाना पड़ता है। वहीं बिझड़ी में स्थित भूव्यवस्था विभाग के कार्यालय का कामकाज पहले भोटा के नायब तहसीलदार के पास था लेकिन भोटा से नायब तहसीलदार का तबादला होने से यहां का कार्यभार ताल स्थित नायब तहसीलदार के पास है। भोटा व बिझड़ी में नायब तहसीलदार न होने से राजस्व संबंधी कार्य रुके हुए हैं। ऐसे में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। क्षेत्रवासियों राजेश कुमार, पवन शर्मा, विक्रम सिंह, भगवान दास, मनोहर लाल, विपिन कुमार व मनोज कुमार सहित अन्य ने राजस्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह व बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल से मांग की है कि नायब तहसीलदार का पद जल्द से जल्द भरा जाए।

chat bot
आपका साथी