महिला आयोग में मोबाइल से भी करें शिकायत : डेजी ठाकुर

हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा सुलह विधान सभा क्षेत्र के ठाकुरद्वारा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 06:00 AM (IST)
महिला आयोग में मोबाइल से भी करें शिकायत : डेजी ठाकुर
महिला आयोग में मोबाइल से भी करें शिकायत : डेजी ठाकुर

जागरण संवाददाता, पालमपुर : महिलाओं के अधिकारों व हकों को संरक्षित रखने के लिए राज्य महिला आयोग कार्य कर रहा है। हर महिला को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए तथा किसी भी प्रकार के उत्पीड़न का विरोध करना चाहिए। पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायत, राज्य महिला आयोग के फोन नंबरों, सदस्यों के मोबाइल व ऑनलाइन आयोग की वेबसाइट, ई-मेल और पत्र लिखकर कर सकती हैं। ठाकुरद्वारा में जागरूकता शिविर में आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर ने कहा कि आयोग में शिकायत आने पर दोनों पक्षों की बात सुनी जाती है। इस पर कोई खर्च नहीं होता है। सारी प्रक्रिया में पूरी गोपनीयता रखी जाती है। महिला आयोग के समक्ष अधिकतर घरेलू ¨हसा के मामले आते हैं। आयोग हमेशा दोनों पक्षों को गंभीरता से सुनकर घरों को जोड़ने का प्रयास करता है।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अपनी बहुओं को भी बेटी समझें और बेटियां भी सभी रिश्तों का सम्मान करें। किसी भी अधिनियम का दुरुपयोग न हो। इससे पहले महिला आयोग के सदस्य सचिव संदीप नेगी ने महिलाओं को विभिन्न योजनाओं तथा हेल्पलाइन की जानकारी दी। शिविर में आइसीडीएस, समाज कल्याण, पशुपालन, आयुर्वेद, पंचायतीराज विभाग द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के बारे में बताया गया। जागरूकता शिविर में आयोग की सदस्य सुषमा भट्ट, इंदू बाला, जिला परिषद कांगड़ा की अध्यक्ष मधू गुप्ता, शर्मीला परमार, अनुराधा रार्मा, रागिनी रुकवाल, पूनम धरवाल, संयोगिता परिहार, बीना राणा, नीशा धीमान, एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा, अतिरिक्त निदेशक पशुपालन डॉ. एमआर शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी रणजीत ¨सह, जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

chat bot
आपका साथी