कृषि विश्वविद्यालय में वाक इन इंटरव्यू कल से

चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर वॉक इन इंटरव्यू होंगे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Aug 2018 09:19 PM (IST) Updated:Mon, 06 Aug 2018 09:19 PM (IST)
कृषि विश्वविद्यालय में वाक इन इंटरव्यू कल से
कृषि विश्वविद्यालय में वाक इन इंटरव्यू कल से

जागरण संवाददाता, पालमपुर : चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के शैक्षणिक कार्यक्रम में खाली सीटों के लिए वॉक इन इंटरव्यू आठ अगस्त से होंगे। स्नातक प्रवेश परीक्षा-2018 के आधार पर वेटरनरी महाविद्यालय की बीवीएससी (बेचलर ऑफ वेटरनरी साइंस) एवं एएच (एनिमल हस्वेंडरी) की विभिन्न संवर्ग की खाली पांच सीटों के लिए वाक इन इंटरव्यू होंगे। कृषि महाविद्यालय की बीएससी आनर्स कृषि की विभिन्न संवर्ग की 20 सीटों के लिए वाक इन इंटरव्यू नो अगस्त को होंगे।

मास्टर्स प्रोग्राम प्रवेश परीक्षा-2018 के आधार पर एमएससी कृषि अर्थशास्त्र की एक, एमएससी एंटोमोलॉजी की दो तथा एमएससी मृदा विज्ञान की एक सीट के लिए वाक इन इंटरव्यू आठ अगस्त को होंगे। मास्टर्स प्रोग्राम प्रवेश परीक्षा-2018 के आधार पर एमएससी जैव रसायन की दो, एमएससी पर्यावरण विज्ञान की एक, एमएससी फूड साइंस व न्यूट्रीशन की पांच के सीटों के लिए वाक इन इंटरव्यू नौ अगस्त को होंगे। मास्टर्स प्रोग्राम प्रवेश परीक्षा-2018 के आधार पर विभिन्न संवर्ग की एमवीएससी (मास्टर ऑफ वेटरनरी साइंस) एनीमल जेनेटिक्स एंड ब्री¨डग की एक, वेटरनरी मेडिसन की एक व वेटरनरी माइक्रोबायोलॉजी की एक सीट के लिए वाक इन इंटरव्यू 10 अगस्त को होंगे।

बेसिक साइंस महाविद्यालय की मेरिट आधार पर विभिन्न संवर्ग की बीएससी लाइफ साइंसिस की दस व बीएससी फिजीकल साइंसिस की एक सीट के लिए वाक इन इंटरव्यू 10 अगस्त को होंगे। गृह विज्ञान महाविद्यालय की बीटेक फूड टेक्नोलॉजी की एक, बीएससी हॉसपिटेलिटी व होटल एडमिनिस्ट्रेशन की 15 तथा बीएससी ऑनर्स कम्यूनिटी साइंस की विभिन्न संवर्ग की 14 सीटों के लिए वाक इन इंटरव्यू 13 अगस्त को होंगे। कृषि विवि के संयुक्त निदेशक प्रसार डॉ. हृदयपाल ¨सह ने बताया कि वॉक इन इंटरव्यू में भाग लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी कृषि विवि की वेबसाइट से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी