तीन की मौत, एसपी-डीसी ऑफिस के कर्मियों समेत 91 संक्रमित

जिला कांगड़ा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित दो पुरुषों व एक क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 09:03 PM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 09:03 PM (IST)
तीन की मौत, एसपी-डीसी ऑफिस के कर्मियों समेत 91 संक्रमित
तीन की मौत, एसपी-डीसी ऑफिस के कर्मियों समेत 91 संक्रमित

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : जिला कांगड़ा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित दो पुरुषों व एक की महिला की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त कार्यालय के कर्मियों समेत 91 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। एहतियात के तौर पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया है, क्योंकि संक्रमितों में 13 कर्मी एसपी ऑफिस के शामिल हैं। वहीं उपायुक्त कार्यालय में एसी टू डीसी लीव रिजर्व अधिकारी समेत कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी व चुनाव विग के कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही जिले के 84 लोग इस महामारी को मात देकर स्वस्थ हुए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता के मुताबिक संक्रमित हुए लोगों में एसपी ऑफिस की महिला व युवती के अलावा 11 पुरुष कर्मचारी और उपायुक्त कार्यालय के तीन पुरुष कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं। बैजनाथ, जालग जयसिंहपुर, पट्टी से दो, राख, सलियाणा, धर्मशाला, भौरा पालमपुर, गोरटा, खुंडियां, पुलिस थाना ज्वालामुखी, कनौर फतेहपुर, भडवाल मटौर, बेह डाडासीबा, सिहुंता चंबा, करोरी कोट हमीरपुर, चपलाह रक्कड़, बंदला, सालन, मनसिबल उपरला वार्ड, हाउसिग बोर्ड कालोनी बिद्रावन, जिया, रैहन, वार्ड नौ सूरजकुंड रोड कांगड़ा से दो, पीडब्ल्यूडी कालोनी जमानाबाद, दलेहड़ कछियारी व ललेहड़ कछियारी से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया।

वहीं पुराना मटौर, गढ़जमूला, होल्टा कैंप पालमपुर, एसएसबी सपड़ी, हिमुडा कालोनी लोहना, साई, पालमपुर, नगरोटा बगवां, रक्कड़, धर्मशाला, शाहपुर, इच्छी, गगल, टांडा मेडिकल कालेज, खनियारा से दो, श्यामनगर, चीलगाड़ी व दाड़ी से एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है।

इसके अलावा इच्छी की दो महिलाएं व बुजुर्ग, बीरता, बड़ोल, योल कैंट, खनियारा, दाड़ी, डाढ, भौरा, घियानाकलां कनेड़, पाइसा, राजौर शाहपुर, सुघेड़ बंदला, रैत, झरेहड़ योल, लदवाड़ा, कांगड़ा, धर्मशाला, पुलिस लाइन धर्मशाला, शामनगर, चीलगाड़ी, आइआरबीएस सकोह, कुंडलू चुराह चंबा का व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

chat bot
आपका साथी