दिल्ली में 'थैंक यू इंडिया' कार्यक्रम रद होने पर बोली निर्वासित तिब्बत सरकार

तिब्बत की आजादी के लिए जो समर्थन दिया है, उसका इस कार्यक्रम के माध्यम से धन्यवाद होगा।

By BabitaEdited By: Publish:Thu, 08 Mar 2018 10:35 AM (IST) Updated:Thu, 08 Mar 2018 10:38 AM (IST)
दिल्ली में 'थैंक यू इंडिया' कार्यक्रम रद होने पर बोली निर्वासित तिब्बत सरकार
दिल्ली में 'थैंक यू इंडिया' कार्यक्रम रद होने पर बोली निर्वासित तिब्बत सरकार

धर्मशाला, जेएनएन। तिब्बत की निर्वासित सरकार 31 मार्च को दिल्ली में होने वाले 'थैंक यू इंडिया' कार्यक्रम को अब धर्मशाला में आयोजित करेगी। केंद्र सरकार ने दिल्ली में इस कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी है। आयोजन के माध्यम से निर्वासित सरकार व तिब्बती समुदाय के लोग भारत में 60 वर्ष तक मिलने वाले सहयोग के लिए धन्यवाद करेंगे। निर्वासित सरकार मानती है कि दलाईलामा के निर्वासन के 60 वर्ष पूरे होने पर भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों ने तिब्बत की आजादी के लिए जो समर्थन दिया है, उसका इस कार्यक्रम के माध्यम से धन्यवाद होगा।

निर्वासित सरकार का मानना है कि दोनों ही देशों के संबंधों सहित विदेश नीति को ठेस न पहुंचे, इसलिए वह केंद्र सरकार के फैसले का सम्मान करते है 'धर्मशाला में बड़े पैमाने पर थैंक यू इंडिया कार्यक्रम होगा। चीन हमेशा ही दबाव की राजनीति करता है, लेकिन भारत एक प्रजातंत्र देश है और यहां सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

है।'

-आचार्य यशी फुंचोक, उपसभापति, निर्वासित तिब्बती संसद।

'कार्यक्रम दिल्ली में न होने से हम निराश नहीं हैं। कार्यक्रम के माध्यम से हमने भारतीयों का धन्यवाद करना है। हमें भारत सरकार का हर समय सहयोग मिलता है। जो भी कारण रहा हो, हम भारत सरकार के फैसले का सम्मान करते हैं।'

- सोनम डगापो, प्रवक्ता निर्वासित तिब्बत सरकार

मार्च 1959 में भारत आए थे दलाईलामा दलाईलामा 31 मार्च, 1959 को भारत पहुंचे थे। निर्वासन के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 'थैंकयू इंडिया' कार्यक्रम दिल्ली में होना था लेकिन अब यह धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा।

दलाईलामा रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद 

धर्मशाला में होने वाले कार्यक्रम में तिब्बती समुदाय के धर्मगुरु दलाईलामा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। निर्वासित सरकार की कोशिश है कि केंद्रीय मंत्री सहित प्रदेश के मंत्री भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहें। इस बाबत प्रक्रिया शुरू

कर दी है। 

chat bot
आपका साथी