टैट परीक्षाएं दो सितंबर से

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टैट) की आठ विषयों की तारीख निर्धारित कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Aug 2018 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 06:05 PM (IST)
टैट परीक्षाएं दो सितंबर से
टैट परीक्षाएं दो सितंबर से

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टैट) की आठ विषयों की परीक्षाओं के लिए तारीखें निर्धारित कर दी हैं। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. हरीश गज्जू के मुताबिक टैट-2018 की आठ विषय जेबीटी टैट, शास्त्री टैट, टीजीटी नॉन मेडिकल, एलटी, टीजीटी आ‌र्ट्स, टीजीटी मेडिकल, पंजाबी व उर्दू टैट की परीक्षाएं दो से नौ सितंबर तक संचालित की जाएंगी।

----------------

यह है शेड्यूल

विषय दिनांक समय

जेबीटी टैट दो सितंबर सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक

शास्त्री टैट दो सितंबर दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक

टीजीटी नॉन मेडिकल टैट तीन सितंबर सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक

लैंग्वेज टीचर टैट तीन सितंबर दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक

टीजीटी आ‌र्ट्स टैट आठ सितंबर सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक

टीजीटी मेडिकल टैट आठ सितंबर दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक

पंजाबी टैट नौ सितंबर सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक

उर्दू टैट नौ सितंबर दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक

-------------------

किस विषय के लिए कितने परीक्षा केंद्र

टैट परीक्षाओं के तहत शिक्षा बोर्ड द्वारा स्थापित परीक्षा केंद्रों में जेबीटी टैट के लिए 48, शास्त्री के लिए 29, टीजीटी नॉन मेडिकल के लिए 46, एलटी के लिए 43, टीजीटी आ‌र्ट्स के लिए 148, टीजीटी मेडिकल के लिए 41, पंजाबी के लिए चार व उर्दू के लिए भी चार परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी