प्लेसमेंट आधार पर नियुक्तियां हों नियमित

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलास्तरीय बैठक अध्यक्ष संजय पीसी की अध्यक्ष

By Edited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 12:13 AM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 12:13 AM (IST)
प्लेसमेंट आधार पर नियुक्तियां हों  नियमित
प्लेसमेंट आधार पर नियुक्तियां हों नियमित
जागरण संवाददाता, धर्मशाला : प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलास्तरीय बैठक अध्यक्ष संजय पीसी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान प्राथमिक शिक्षकों की मांगों पर चर्चा कर उन्हें पूरा करने का आग्रह सरकार से किया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि अगर मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन की रणनीति भी तय करेंगे। इस मौके पर मांग की गई कि पूर्व में प्लेसमेंट आधार पर हुई नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से नियमित किया जाए। इसके अलावा जेबीटी से टीजीटी पदोन्नत हो चुके अध्यापक टीजीटी के पद पर संबंधित विद्यालय में ही सेवाएं दें। संघ ने शिक्षा विभाग व सरकार द्वारा रोकी गई पदोन्नतियों पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर पदोन्नति की सूचियां जारी हों, क्योंकि वर्तमान में जिला कांगड़ा में केंद्र मुख्य शिक्षकों के 51 व मुख्य शिक्षकों के 74 पद रिक्त चले रहे हैं। संघ ने वार्षिक करियर प्रोगेशन स्कीम 4-9-14 के तहत जिला कांगड़ा के 2009 बैच के सभी लाभान्वित जेबीटी शिक्षकों को 9 वर्ष का विशेष लाभ देने व सभी प्राथमिक सहायक अध्यापकों को नियमित करने व पुरानी पेंशन स्कीम को भी बहाल करने की मांग उठाई है। बैठक में संघ के महासचिव दीप चंद, महा लेखाकार कुलदीप चंद, मुख्य सलाहकार ओंकार राणा, वरिष्ठ उपप्रधान सुरेंद्र राणा, उमेश राणा, अजय कुमार व राहुल शर्मा सहित विभिन्न शिक्षा खंडों के प्रधानों में राजकुमार, रणधीर, हंसराज, ओम प्रकाश मन्हास, अमृतपाल, हरिओम, अनिल कुमार, भानू प्रताप, राहुल शर्मा, कमलजीत, अजय सहोत्रा, अजय पठानिया, राजेंद्र शर्मा, बलवीर संधु, अनिल भारद्वाज, पृथीपाल, सुदर्शन कुमार, बलवीर, उदय बलवीर सिंह, पवन कुमार व पंकज मनकोटिया ने भाग लिया। ................... नरेंद्र सिंह बने परिवहन मजदूर संघ के अध्यक्ष संवाद सहयोगी, नूरपुर : हिमाचल परिवहन मजदूर संघ पठानकोट कार्यकारिणी का गठन महामंत्री की ओर से अधिकृत संगठन मंत्री प्रवीण शर्मा की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राणा भी मौजूद रहे। इस दौरान कार्यकारिणी का दो वर्ष के लिए गठन किया गया। इस मौके पर नरेंद्र सिंह चालक प्रधान, सुरेश कुमार परिचालक कार्यकारी अध्यक्ष, रमेश चंद चालक वरिष्ठ उपप्रधान, विनायक शर्मा परिचालक अनुबंध सचिव, उपेंद्र परमार सहसचिव, रावण राम कोषाध्यक्ष, सौरभ पराशर सह-कोषाध्यक्ष, सतीश कुमार संगठन मंत्री, सुनील कुमार प्रचार सचिव, सुनील कुमार चालक मुख्य सलाहकार व जोगिंदर सिंह चालक को कानूनी सलाहकार चुना गया। जसवंत सिंह बिट्टा चालक, श्याम लाल चालक, मानव कुमार परिचालक, बृजमोहन चालक, तिलक राज परिचालक, विकास द्वितीय अनुबंध परिचालक, सुरिंदर सिंह चालक, विपन कुमार चालक, मंजीत शर्मा परिचालक, नीलकमल बुकिंग क्लर्क, राज कुमार द्वितीय चालक, गुलशन कुमार चालक, पंकज परिचालक संतोष कुमार परिचालक व सुनील कुमार परिचालक को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
chat bot
आपका साथी