हाथों में तख्तियां लेकर पर्यावरण बचाने का संदेश देने उतरे विद्यार्थी

दिवस जागरण टीम धर्मशाला विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर कहीं पौध रोपण भी हुआ व स्कूली छात्रों द्वारा ऑनलाइन स्वच्छ पर्यावरण को स्वच्छता का संदेश भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दिया गया। इस दौरान छात्रों द्वारा स्लोगन पेटिग व निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। ग्राम पंचायत बरवाला में नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य और आदर्श युवा मंडल के सहयोग से अंतराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस ग्राम पंचायत बरवाला में मनाया गया। पर्यावरण दिवस पर फलदार और फूलदार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:25 AM (IST)
हाथों में तख्तियां लेकर पर्यावरण बचाने का संदेश देने उतरे विद्यार्थी
हाथों में तख्तियां लेकर पर्यावरण बचाने का संदेश देने उतरे विद्यार्थी

जागरण टीम, धर्मशाला : विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर कहीं पौधा रोपण हुआ तो कहीं छात्रों द्वारा स्लोगन, पेंटिग व निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। ग्राम पंचायत बरवाला में नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य और आदर्श युवा मंडल के सहयोग से अंतराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस ग्राम पंचायत बरवाला में मनाया गया। पर्यावरण दिवस पर फलदार और फूलदार पेड़-पौधे लगाए गए।

धीरज ने लगाए औषधीय पौधे

योल : समाजसेवी धीरज महाजन ने वन मंडल अधिकारी धर्मशाला संजीव शर्मा की अगुवाई में तीन सौ औषधीय तथा फलदार पौधों का रोपण किया।

चित्रकला में पल्लवी प्रथम

नूरपुर : हर घर पाठशाला के चलते शुक्रवार को बीटीसी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नूरपुर में विश्व पर्यावरण दिवस ऑनलाइन मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य चंद्ररेखा शर्मा ने बताया कि इस दौरान ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पल्लवी ने प्रथम व किरण ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं नूरपुर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन पोस्टर, स्लोगन, निबंध लेखन और कविता पाठ में भाग लिया।

कोटला में पर्यावरण पर जगाई अलख

कोटला : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला के विद्यार्थियों ने छुट्टियां होने के बावजूद घर पर ही विश्व पर्यावरण दिवस को धूमधाम से मनाया। स्कूल के सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने भाषण,स्लोगन राइटिग तथा पौधारोपण में बढ़-चढ़कर भाग लेकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।

पर्यावरण बचाने का संदेश

ज्वालामुखी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी के स्वयंसेवियों ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वीडियो संदेश, मॉडल और पोस्टरों के माध्यम से आम लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।

chat bot
आपका साथी