मटौर में जल्द खुलेगा निजी अस्पताल

मटौर में सिटी मल्टी स्पेश्येलिटी अस्पताल नवरात्र में खुलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Mar 2018 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 08 Mar 2018 09:30 PM (IST)
मटौर में जल्द खुलेगा निजी अस्पताल
मटौर में जल्द खुलेगा निजी अस्पताल

जागरण संवाददाता, कांगड़ा : मटौर में सिटी मल्टी स्पेश्येलिटी अस्पताल नवरात्र में खुलेगा। पचास बिस्तर वाले इस अस्पताल में आठ विभाग होंगे। यहां 24 घंटे चिकित्सा सुविधा रियायती दरों पर उपलब्ध होगी। डॉ. प्रदीप मक्कड़, आशीष गर्ग, डॉक्टर राजीव डोगरा के संयुक्त प्रयासों से यह निजी अस्पताल खोला जा रहा है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जल्द ही मटौर में सिटी अस्पताल खुलेगा। यहां विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं देंगे। डॉ. प्रदीप मक्कड़ स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. आशीष गर्ग रेडियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ, डॉ. राजीव डोगरा गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट विभाग का कार्यभार संभालेंगे। बाकी पांच विभागों के डॉक्टरों की तैनाती भी कर दी गई है। इसमें इंटरनल मेडिसिन, पेडियालरिच, यूरोलॉजी, जनरल सर्जरी, लेप्रोस्कॉपी सर्जरी, नेफ्रोलॉजी व डायलिसिस की सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध होंगी। इस अस्पताल में डॉक्टर लाल पैथ लैब सुविधा प्रदान की जाएगी। अस्पताल में आधुनिक मशीनें होंगी। इस अस्पताल में जीईई 8- वोलोसोन 4डी मशीन भी उपलब्ध होगी जो प्रदेश में पहली मशीन होगी।

chat bot
आपका साथी