50 मिनट : कांग्रेस पर प्रहार, सरकार की जयकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा टोपी, शाल व कांगड़ा पे¨टग देकर सम्मानित किया गया। मंच पर प्रधानमंत्री की अगुवानी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व आचार्य देवव्रत ने की। मंच पर पहुंचते ही मोदी ने हाथ हिलाकर जन आभार रैली में लोगों का अभिवादन किया। इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत और राज्य की एक वर्ष की उपलब्धियों पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा तै

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Dec 2018 07:59 PM (IST) Updated:Thu, 27 Dec 2018 07:59 PM (IST)
50 मिनट : कांग्रेस पर प्रहार, सरकार की जयकार
50 मिनट : कांग्रेस पर प्रहार, सरकार की जयकार

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने टोपी, शाल व कांगड़ा पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया। मंच पर प्रधानमंत्री की अगुवानी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व आचार्य देवव्रत ने की। मंच पर पहुंचते ही मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत और राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से तैयार की गई कॉफी टेबल बुक जारी की। प्रधानमंत्री 12.38 बजे मंच पर पहुंचे और सरकार की उपलब्धियों पर बनाई पुस्तक ईमानदार प्रयास का एक साल विकास का विमोचन किया। 50 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने पूर्व कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा और प्रदेश सरकार की पीठ थपथपाई। प्रधानमंत्री को भेंट की गई कांगड़ा पेंटिंग मुकेश धीमान व धनीराम ने बनाई थी।

मंच पर ये रहे मौजूद

मंच पर प्रधानमंत्री के साथ आगे राज्यपाल आचार्य देवव्रत, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, सांसद शांता कुमार, हिमाचल भाजपा प्रभारी मंगल पांडेय, सांसद अनुराग ठाकुर, वीरेंद्र कश्यप, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल ¨सह सत्ती, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव ¨बदल व सांसद रामस्वरूप शर्मा आसीन रहे। उनके पीछे सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र ¨सह ठाकुर, खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय, स्वास्थ्य मंत्री विपिन ¨सह परमार, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, उद्योग मंत्री बिक्रम ¨सह, वन और परिवहन मंत्री गो¨वद ठाकुर व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल मौजूद रहे। सभास्थल पर ये रहे मौजूद

मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा, विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विधायक, मुख्य सचिव बीके अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी, पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी सहित पूर्व विधायक व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी