सरकार! टाडा में नहीं मिलते कैंसर पीड़ितों को फ्री बस पास

डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में कैंसर के मरीजों को नि:शुल्क बस पास नहीं मिलते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 07:37 PM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 07:37 PM (IST)
सरकार! टाडा में नहीं मिलते कैंसर पीड़ितों को फ्री बस पास
सरकार! टाडा में नहीं मिलते कैंसर पीड़ितों को फ्री बस पास

संवाद सूत्र, जसूर : डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में कैंसर के मरीजों व उनके तीमारदारों को नि:शुल्क यात्रा बस पास नहीं मिल रहा है। इस संबंध में नूरपुर क्षेत्र की थोहड़ा पंचायत की कैंसर मरीज के पति ने प्रदेश सरकार को शिकायत भेजी है। उसने अपनी शिकायत में कहा कि प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार कैंसर से पीड़ित रोगियों और उसके साथ गए व्यक्ति को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला की तर्ज पर टांडा में नि:शुल्क बस यात्रा पास नहीं मिलता है, जो कैंसर पीड़ित रोगियों के अधिकारों का हनन है। उसने बताया कि उसकी पत्‍‌नी करीब आठ साल से कैंसर से पीड़ित है। उसका इलाज शिमला स्थित आइजीएमसी में ऑपरेशन हुआ। उस दौरान मरीज और साथ में गए एक व्यक्ति को आने-जाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की फ्री बस यात्रा के लिए अस्पताल प्रशासन लिखकर देता था और उन्हें शिमला स्थित बस स्टैंड पर इस फ्री यात्रा का पास भी मिल जाता था। उसके बाद नवंबर, 2017 में इलाज के लिए उक्त मरीज को टाडा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। 12 फरवरी, 2018 को वह अपनी पत्‍‌नी के स्वास्थ्य की जाच के लिए टाडा मेडिकल कॉलेज गया तो वापसी पर अस्पताल प्रशासन ने मुफ्त बस सेवा के लिए लिखित में नहीं दिया। इससे उसे नि:शुल्क बस यात्रा के लाभ से वंचित होना पड़ा। पीड़ित ने प्रदेश सरकार से माग की है कि इस बारे में संज्ञान लिया जाए ताकि टाडा मेडिकल कॉलेज में अधिकृत बस पास की औपचारिकता के लिए किसी को भटकना न पड़े।

------------------

यह सुविधा प्रत्येक अस्पताल में सरकार की ओर से दी जा रही है। यदि ऐसा हुआ है तो इस बारे में अस्पताल प्रबंधन से जवाब तलब किया जाएगा।

-विपिन सिंह परमार, स्वास्थ्य मंत्री

chat bot
आपका साथी