शोभायात्रा के साथ जिलास्तरीय नागनी माता मेला शुरू

नूरपुर के प्रमुख धार्मिक स्थल नागनी (भडवार) में जिलास्तरीय नागनी माता मेला शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Aug 2018 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 04 Aug 2018 08:31 PM (IST)
शोभायात्रा के साथ जिलास्तरीय नागनी माता मेला शुरू
शोभायात्रा के साथ जिलास्तरीय नागनी माता मेला शुरू

संवाद सहयोगी, नूरपुर : उपमंडल नूरपुर के प्रमुख धार्मिक स्थल नागनी (भडवार) में शनिवार को जिलास्तरीय नागनी माता मेला शुरू हुआ। विधायक राकेश पठानिया समारोह में मुख्य अतिथि रहे। पंचायत घर नागनी से नागनी माता मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि मेले और त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं। नागनी माता की बदौलत नूरपुर क्षेत्र की अलग पहचान है। प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार सुविधाओं को विकसित कर रही है। नागनी पंचायत में 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले चैकडैम का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि मेले के आयोजन के लिए प्रशासन मंदिर कमेटी व नागनी पंचायत को हरसंभव सहयोग दे रहा है। इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग धर्मशाला व स्थानीय कलाकारों तथा स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नागनी पंचायत की प्रधान नरेश कुमारी ने मुख्य अतिथि को स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया। मंदिर कमेटी के सदस्य कर्नल एचएस कटोच ने भी इस मौके पर संबोधित किया।

--------------

ये रहे कार्यक्रम में मौजूद

इस अवसर पर तहसीलदार गणेश ठाकुर, मेला अधिकारी एवं नायब तहसीलदार देशराज ठाकुर, बीडीओ प्रकाश चंद, बीएमओ नीरजा गुप्ता, भाजपा मंडलाध्यक्ष महेंद्र ¨सह, बीडीसी के उपाध्यक्ष जरनैल ¨सह, पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा, भाजपा नेता भवानी ¨सह, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, जिला परिषद सदस्य दयाल ¨सह बिट्टा, मंडल भाजपा महासचिव बलवीर डोगरा व रमेश कौशल, भाजपा जिला ओबीसी प्रकोष्ठ के महामंत्री रविंद्र चौधरी, एससी मोर्चा नूरपुर के जिला अध्यक्ष केवल ¨सह, नागनी पंचायत के उपप्रधान किशोर ¨सह, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायतों के प्रधान एवं मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी