सच्चाई और सरोकार ही जागरण की पहचान

दैनिक जागरण द्वारा मंगलवार को अपनी 13वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर दैनिक जागरण के बनोई स्थित मुख्य कार्यालय प्रेस परिसर में हवन यज्ञ किया गया। जिसमें दैनिक जागरण के मुख्य महाप्रबंधक मो¨हद्र कुमार, राज्य संपादक नवनीत शर्मा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 06:53 PM (IST)
सच्चाई और सरोकार ही जागरण की पहचान
सच्चाई और सरोकार ही जागरण की पहचान

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : दैनिक जागरण ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश (धर्मशाला) में यूनिट की स्थापना की 13वीं वर्षगांठ मनाई। इस मौके पर प्रेस परिसर बनोई में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया और दैनिक जागरण के मुख्य महाप्रबंधक मो¨हद्र कुमार, राज्य संपादक नवनीत शर्मा व यूनिट हेड रणदीप सिंह सहित दैनिक जागरण परिवार के अन्य सदस्यों ने यज्ञ में आहुतियां डालीं। कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सच्चाई और सरोकार ही दैनिक जागरण की पहचान है। दैनिक जागरण ने हिमाचल प्रदेश में स्थापना के 13 वर्ष में अलग पहचान बनाई है व हमेशा सच्चाई का साथ दिया है। बकौल सरवीण, किसी भी चीज की कमियों व अच्छाई को उजागर करना हर किसी का कर्तव्य है लेकिन दैनिक जागरण ने इस दिशा में बेहतरीन काम किया है। हमेशा एक-दूसरे से जुड़कर ही आगे बढ़ा जा सकता है और यही प्रगति का परिचायक भी है। इससे पूर्व दैनिक जागरण के राज्य संपादक नवनीत शर्मा ने कहा कि संस्थान हमेशा सामाजिक सरोकारों को निभाता रहेगा। दैनिक जागरण के महाप्रबंधक रणदीप ¨सह ने कहा कि इन 13 वर्ष में संस्थान ने अलग पहचान प्रदेश में बनाई है। एकजुटता के साथ संस्थान के सभी सहयोगी एक टीम की तरह आगे बढ़े हैं। कार्यक्रम के समापन पर दैनिक जागरण के मुख्य महाप्रबंधक मो¨हद्र कुमार ने कहा कि दैनिक जागरण का इतिहास हिमाचल में 13 वर्ष का है लेकिन यह 75 वर्ष के अनुभव से लबरेज है क्योंकि जागरण ने जनजागरण का बीड़ा झांसी से 1942 से उठाया हुआ है। दैनिक जागरण आज सात करोड़ से अधिक पाठक संख्या के साथ देश का नंबर एक अखबार बना है। दैनिक जागरण ने कभी भी पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिग नहीं की है बल्कि पत्र ही नहीं मित्र भी की भूमिका निभाते हुए आगे बढ़ा है। उन्होंने प्रदेश में दैनिक जागरण की 13वीं वर्षगांठ पर संस्थान के सभी सदस्यों को बधाई दी। दैनिक जागरण की धर्मशाला यूनिट की स्थापना 23 अक्टूबर, 2005 को हुई थी। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष शाहपुर योगराज चड्डा सहित अधिशासी अभियंता लोनिवि संजीव महाजन सहित अन्य अधिकारी व दैनिक जागरण परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी